
हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य में बीते दिनों पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के बाद आज रविवार को राज्य में लोक सेवा आयोग द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा पुनः आयोजित कराई जा रही है। भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। बता दें कि जनपद में 66 परीक्षा केंद्र सहित हल्द्वानी में 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए नैनीताल पुलिस पूरी तरह मुस्तेद है।

इधर पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमाऊँ परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने ग्राउंड ज़ीरो पर उतरकर परीक्षा केंद्रों पर मौका मुआयना किया। इसके साथ ही आईजी एवं एसएसपी ने अभियर्थियों से भी बातचीत की। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा केंद्रों पर पुलिस, एलआईयू सहित एसओजी की भी तैनाती की गई है और परीक्षा केंद्रों पर आने वाले अभियर्थियों को किसी भी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और मोबाइल फोन नहीं ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है। तथा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है, पूरी निष्पक्षता के साथ पटवारी भर्ती परीक्षा कराए जाने को लेकर पुलिस सजग है।

