हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शनिवार को सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पिथौरागढ़ आपदा प्रबंधन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना शाम को घाट-पिथौरागढ़ राजमार्ग पर मटेला बैंड के पास घटी। हल्द्वानी से आ रही कार अनियंत्रित होकर मटेला बैंड के पास गहरी खाई में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे।
इनमें से तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान बलवंत सिंह जिमिवाल, पूर्णिमा जिमिवाल और उनका पुत्र भाव्यांश जिमिवाल के रूप में हुई है जबकि अन्य दो सुरेन्द्र बहादुर और नवनीत गंभीर रूप से घायल हो गये।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही घाट चौकी पुलिस, एसडीआरएफ एवं राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया और घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। सभी को 108 आपातकालीन सेवा की मदद से पिथौरागढ जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतकों में बलवंत सिंह जिमिवाल पेशे से अध्यापक थे और रानीखेत में बासंकोट राजकीय इंटर कालेज में तैनात थे। उनकी पत्नी पूर्णिमया पिथौरागढ़ में अतिथि शिक्षक के पद पर थी। वे पिथौरागढ़ के ओगला में रहते थे। पूरा परिवार दीपावली मनाने के बाद हल्द्वानी से पिथौरागढ़ लौट रहा था। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अन्य दो लोगों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें