संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में फड़ ठेले लगाने वाले व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न के संबंध में शहर समस्त फड़ ठेला व्यापारियों ने ठेला, फड़, वैन्डर्स कल्याण समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्निहोत्री के नेतृत्व में मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम व पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी से मिले।
इस दौरान उन्होंने मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम पंकज उपाध्याय को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमे उन्होंने कहा कि फड़ ठेला व पटरी पर काम कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को पुलिस द्वारा अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है।
वही ठेला, फड़, वैन्डर्स कल्याण समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्निहोत्री पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी डॉक्टर जगदीश चंद्र से मिलकर भी अपनी परेशानी से अवगत कराया।
नगर आयुक्त
वही इस संबंध में एमएनए उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि आज ठेला, फड़, वैन्डर्स कल्याण समिति के द्वारा एक ज्ञापन शहर में ठेला फड़ वालों का पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है, इस संबंध में मेरे द्वारा ठेला, फड़, वैन्डर्स कल्याण समिति से जुड़े हुए लोगों से कहा गया है, कि मैं स्वयं पूरे शहर की वीडियोग्राफी करके आपके साथ मीटिंग करूंगा तथा जो उसके बाद ही सही गलत का फैसला होगा। उन्होंने कहा मैं प्राथमिकता के आधार पर इस मामले को देखूंगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें