हल्द्वानी। धनतेरस पर हल्द्वानी के बाजार गुलजार रहे। लोगों में खरीददारी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। धनतेरस के अवसर पर लोग अधिकतर बर्तनों की खरीद को तरजीह देते हैं। हल्द्वानी में बर्तनों के लिए प्रसिद्व बर्तन बाजार में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार में दिन होने तक खरीददारी के लिए लोगों को ऐसा सैलाब उमड़ा कि यहां तिल रखने की भी जगह नहीं थी। हल्द्वानी ही नहीं लालकुंआ, हल्दूचैड़, मोटाहल्दू, गोरापड़ाव, लामाचैड़, फतेहपुर, जमरानी, गौलापार आदि स्थानों से लोगों ने बर्तन खरीदने के लिए हल्द्वानी का रूख किया। बर्तन खरीदने वालों की बर्तन बाजार में खासी रौनक दिखाई दी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष और बर्तन व्यवसायी राजीव अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस के दिन बाजार में चहल पहल है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

वहीं खरीददारों का भी कहना है कि धनतेरस के दिन बर्तन या अन्य सामान खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए वे इस शुभ अवसर पर बाजारों में खरीददारी करने के लिए आए हैं। इधर बाजार में ज्वैलर्स, कार, बाइक, स्कूटी के शोरूम में भी ग्राहकों की खासी भीड़ देखने को मिली। इलेक्ट्रानिक शोरूम में भी लोग टीवी व अन्य आइटम खरीदते हुए दिखे। वहीं लोगों ने गिफ्ट आदि के लिए ड्राई फ्रूट आदि भी खरीदे। साथ ही मिठाई की दुकानों में भी खरीददारों की भीड़ देखने को मिली। बाजारों में भारी भीड को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है साथ ही सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात की गई है। गौरतलब है कि दीपावली के मद्देनजर व्यापारी लंबे समय से इस त्यौहार का इंतजार करते हैं ताकि बाजारों में रौनक आए और खरीददारी बढ़ने से बाजार की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो।