हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन हल्द्वानी पर एक युवक ने अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने पर रोके जाने के बाद गाली-गलौज और मारपीट की, जिसके बाद उसे जीआरपी ने हिरासत में ले लिया। 30 जनवरी, को अदनान कुरैशी (उम्र 23 वर्ष), जो लाइन नंबर 17, मदरसे के पीछे, वार्ड नंबर 25, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल का निवासी है, रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर प्रवेश करने के दौरान पुलिस द्वारा रोका गया।
इस पर आरोपी युवक ने गुस्से में आकर पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की और मारपीट पर उतर आया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा समझाने के बावजूद वह नहीं माना और स्थिति को और भी उत्तेजित कर दिया। इसके कारण कोई अप्रिय घटना होने की संभावना को देखते हुए, आरोपी को धारा 126, 135, 170 बीएनएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उसे हिरासत में लिया गया। जीआरपी टीम में हे0कां0 देवीदत्त पांडे और होमगार्ड गोविंद पांडे ने कार्यवाही की और आरोपी को हिरासत में लिया।