
हलद्वानी। 9वें क्वीन कप ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट के 8वें दिन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें रॉयल यूनाइटेड ने काठगोदाम को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन यूनाइटेड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान युवा भाजपा नेता हृदयेश कुमार आर्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर उनका मनोबल बढ़ाया और खेल भावना को बनाए रखने की अपील की।

मैच के निर्णायक हीरा नेगी, तालिब खान, भूपेश जोशी और रजत चौहान रहे, जिन्होंने निष्पक्ष निर्णयों से खेल को सुचारू रूप से संचालित किया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मुख्य संचालक क्वीन्स पब्लिक स्कूल के कोच सूरज गोस्वामी रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन को व्यवस्थित रूप से संचालित किया। सेमीफाइनल मुकाबले के रोमांच के बाद अब सभी की नजरें फाइनल पर टिकी हैं, जहां रॉयल यूनाइटेड खिताबी जंग में अपनी दावेदारी पेश करेगी।
