एजेंसी/गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में नवाबगंज कस्बे के संचरही में सोमवार को एक आतिशबाज के मकान में हुये विस्फोट से जमींदोज हुए मकान के मलबे में दबकर एक महिला की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार, संचरही मोहल्ले के रहने वाले आतिशबाज इब्राहिम के मकान में रखे पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया। जिससे उसका मकान भरभराकर गिर गया। मकान के मलबे में दबकर इब्राहिम की मां निशा (45) की मृत्यु हो गयी, जबकि वह स्वयं बुरी तरह घायल हो गया।
अर्धचित्त अवस्था में उसे अस्पताल उपचार के लिये भेजा गया है। उन्होनें बताया कि मलबे में एक अन्य के दबे होने की आशंका है। नगरपालिका से जेसीबी मंगवाकर मलबा हटवाया जा रहा है।मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है।