काशीपुर। उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में एक युवक ने दीवाली के दिन अपने आप को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है, तथा जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी के प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस सोमवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली है, रेलवे क्रोसिंग के पास एक सोसायटी में एक शव मिला है। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा तथा जाँच पड़ताल शुरू की। मृतक का नाम गिरीश ठाकुर उम्र 22 वर्ष पुत्र विजय ठाकुर निवासी मोहल्ला टांडा उज्जैन बताया जा रहा है।
कोतवाल रतूड़ी ने बताया कि प्रथम दृष्टि से मृतक युवक की गोली लगने से मृत्यु होई है। उन्होंने बताया कि जाँच में आया है कि मृतक युवक ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है।