हरिद्वार। हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्राम मूलदासपुर माजरा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि एक मजदूर की झुलसकर मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा, फैक्ट्री की दीवार ढहने से छह गौवंश की भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना सुबह करीब 9 बजे डायल 112 के माध्यम से पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही थाना बहादराबाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के अंदर से झुलसी हुई अवस्था में मजदूर दीपचंद (38) पुत्र स्व. अतर सिंह, निवासी मूलदासपुर माजरा को बाहर निकाला गया, जिसे तत्काल भूमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे में घायल एक अन्य मजदूर रोनी (22) पुत्र जगपाल को प्राथमिक उपचार के लिए रुड़की के राजकीय अस्पताल भेजा गया है। मौके की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई कि फैक्ट्री का लाइसेंस 30 मार्च 2025 को ही समाप्त हो चुका था, बावजूद इसके फैक्ट्री का संचालन अवैध रूप से जारी था। मानकों की अनदेखी और लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने फैक्ट्री स्वामी निशा सैनी और उनके पति संजय कुमार सैनी, निवासी मूलदासपुर माजरा, के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 106, 125, 125(ए), 125(बी) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पशु चिकित्साधिकारी की निगरानी में मारे गए गौवंशों का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। घटना स्थल पर व0उ0नि0 प्रदीप राठौर, उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, अमित नौटियाल, विजय प्रकाश सहित चेतक पुलिस टीम द्वारा बचाव कार्य में सक्रियता दिखाई गई।