

संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। संविधान दिवस के अवसर पर हल्द्वानी में संविधान गौरव पद यात्रा निकाली गई, जोकि रामलीला मैदान हल्द्वानी से प्रारंभ होकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क मंगल पढ़ाव पर समाप्त हुई। यात्रा समापन के पश्चात बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माला अर्पण की गई।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के द्वारा बाबा साहब के संबंध में जानकारी दी तथा उनका देश के प्रति समर्पित होने की बात कही साथ ही उनके जीवन में क्या किया इस विषय में भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान किसी एक जाति के लिए नहीं है, बल्कि भारत देश की सभी जातियों के लिए संविधान को बाबा साहब ने बनाया। उसमें सभी की भलाई और सभी की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अम्मा दत्त आर्य भी रहे, उन्होंने बाबा साहब के विचारों का कार्यकर्ताओं के मध्य बोले और जितने भी कार्यकर्ता उपस्थित रहे उन सबको प्रतिज्ञा दिलाई। कुमाऊँ के संविधान गौरव यात्रा के कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार ने भी पूरे कुमाऊं में संविधान गौरव यात्रा के कार्यक्रम को 6 दिसंबर तक सुनिश्चित किया। संचालन जिला महामंत्री रविंद्र बाली के द्वारा किया गया और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा प्रकाश आर्य ने की।

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अनुसूचित मोर्चा दीपचंद आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष भुवन आर्य, प्रदेश मंत्री भुवन आर्य, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री दिनेश आर्य, दर्जा राज्यमंत्री और मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार, भुवन आर्य, विनीत अग्रवाल, मधुकर छत्रिय, योगेश राजौर, ललित आर्य, जीवन चंद्र, चंद्र प्रकाश आर्य, ईश्वरी राम, प्रताप राम, वीरेंद्र प्रताप, हितेश चंद्र शर्मा, माला आर्य, प्रतापपुरा, विनोद चौहान कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें