संवाददाता- अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनन्द भरणे द्वारा पीड़ित केंद्रित पुलिस की संकल्पना को क्रियान्वित करने के लिए कैंप कार्यालय हल्द्वानी में पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों की रिसीविंग करने हेतु परिक्षेत्रीय जांच प्रकोष्ठ को निर्देशित किया गया है तथा पीड़ितों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 05946.283601 (चैबीस घंटे) जारी किया गया है।
रेंज के शिकायतकर्ता अपनी शिकायत रेंज कार्यालय नैनीताल या कैंप कार्यालय हल्द्वानी में किसी भी दिन स्वयं आकर अथवा डाक से अपनी शिकायत की रिसीविंग ले सकते है तथा सप्ताह में दो दिवस शुक्रवार एवं शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक अपने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में पीड़ितों की समस्याओं को सुनने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इधर परिक्षेत्र स्तर पर विभिन्न जनपदो मे मुख्यतः जनपद नैनीताल व जनपद उधमसिंहनगर मे भूमि सम्बन्धित धोखाधडी कर आम जनमानस को भू-माफियाओ/सफेदपोश व्यक्तियो द्वारा धोखे में रखकर, झूठे आश्वासन व फर्जी दस्तावेज दिखाकर व तैयार कर तथा दूसरे की भूमि को अपना बताकर एक ही प्लाट को विभिन्न व्यक्तियो को विक्रय कर आर्थिक हानि पहुचॉकर मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है।
पीडित व्यक्तियों को कार्यवाही ना करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जाता है, तथा मामले को निपटाने के लिए लगातार झूठे आश्वासन दिये जाते है, जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा उक्त प्रकरणो मे सर्तक दृष्टि व आवश्यक कार्यवाही हेतु परिक्षेत्रीय स्तर पर परिक्षेत्रीय जाँच प्रकोष्ठ कैम्प कार्यालय हल्द्वानी नैनीताल में गठित की गई है।
जिनके द्वारा प्राप्त भूमि सम्बन्धित शिकायतो मे आवश्यक कार्यवाही कर 05 प्रकरणों मे भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराये गये है तथा वर्तमान मे 23 प्रकरणो मे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त मे लिप्त व उनके संरक्षण दाताओं के विरूद्व उक्त प्रकोष्ठ द्वारा पैनी दृष्टि रखी जा रही है, तथा संलिप्तता पाये जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
भूमि प्रकरण या अन्य प्रकरणों के सम्बन्ध में सूचना हेतु उक्त सम्पर्क न0 05946283601 पर सूचना उपलब्ध कराई जा सकती है या व्यक्तिगत रूप से किसी भी कार्य दिवस पर अपने प्रकरण के सम्बन्ध में सम्पर्क कर सकते है।
साथ डीआईजी भरणे के द्वारा सभी अधिकारियों को आदेशित किया कि जल्द से जल्द कोतवाली से लेकर डीआईजी ऑफिस व कैम्प कार्यालय तक शिकायत प्रकोष्ठ खोला जाए। उन्होंने कहा कि आज से ही डीआईजी ऑफिस में शिकायत प्रकोष्ठ खोल दिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें