एजेंसी
मुम्बई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में घोषणा की कि शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने श्री शिंदे के साथ मिलकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। इस मौके पर श्री शिंदे भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि श्री शिंदे महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा उनकी सरकार का समर्थन करेगी। श्री फडनवीस ने स्पष्ट कहा, “मैं सरकार में शामिल नहीं होउंगा। यह सत्ता की लड़ाई नहीं है, यह विचारधारा की लड़ाई है।”

उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने श्री शिंदे को शाम साढ़े सात बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है। श्री शिंदे आज ही शपथ लेंगे। श्री शिंदे को भाजपा के समर्थन का पत्र राज्यपाल को दे दिया गया है। श्री फडनवीस ने कहा कि 2019 में शिवसेना और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन शिवसेना ने जनमत का अपमान किया। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनायी। श्री ठाकरे ने जनमत का अपमान किया क्योंकि भाजपा को शिवसेना से अधिक सीटें मिली थीं।

श्री शिंदे ने कहा कि उन्हें समर्थन देने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और श्री फडनवीस को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाडी सरकार में उन्हें काम करने का मौका नहीं मिल रहा था। उन्होंने कहा कि शिवसेना महा विकास अघाडी सरकार में रहती तो उनकी पार्टी चुनाव हार जाती। शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे के विचारों को आगे बढ़ायेंगे। उन्होेंने दावा किया कि उनके साथ शिवसेना के 40 विधायकों के साथ उन्हें 10 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है।