
हल्द्वानी। मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के बाद उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में काफी मूसलाधार बारिश हुई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में औसतन 34 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा 65 मिलीमीटर बारिश कालाढूंगी में रिकॉर्ड की गई है। तो वही सबसे कम 21 मिलीमीटर बारिश कोश्याकुटोली में रिकॉर्ड की गई है।

वही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में जनपद के दो राज्य व बीस ग्रामीण मार्ग अत्यधिक वर्षा के चलते बंद है, जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यमार्ग में रामगनर-तल्लीसेठी व रामनगर-आमगडी-बेतालाट बंद है। इसके अलावा ग्रामीण मार्ग में डालकन्या कुण्डल-भोलापुर, पटलोट- डालकन्या- देप्ता, अमजड मिडार, काण्डा डोमास-फफ़रिया, सिमलखेत-सानडा मल्ला, रानिकोट-गोतिया, मल्ला-सुपी मांगे, जिलोलितडी-सकदीना, गड़खेत-पानकटारा, अमृतपुर-जमरानी मार्ग, कौन्ता ककोड़-हरिशताल, छिड़ाखान-अमजड मार्ग, सुनकोट मोटर मार्ग, बलना-वलना, खुजेटी-जोसयूर, खुजेटी-पतलिया, भुजियाघाट-सूर्यगाव, भोर्सा-पिनरो, बेल-बसानी मार्ग, फतेहपुर- बेल बंद है।