हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/ नैनीताल। जनपद के नैनीताल, रामनगर, भीमताल इत्यादि शहरों में जनपद के अन्य क्षेत्र मे सप्ताहंाक मे पर्यटको की भीड के दृष्टिगत पर्यटन स्थलों में कोविड गाइड लाइन का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने एवं पर्यटकांे की भीड को नियंत्रित करने हेतु जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगर निकाय/अपर मुख्य अधिकारी की समिति गठित की है।
उन्होने समिति के सदस्यों को निर्देश दिये कि वे पर्यटक स्थलों मे कोविड 19 गाइड लाइन का कडाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
श्री गर्ब्याल ने कहा कि पर्यटन स्थलों में सामाजिक दूरी, मास्क पहनना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना सुनिश्चित कराया जाए साथ ही आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा।
उन्होने कहा कि सप्ताहांक मे यदि पर्यटकों की भीड अत्यधिक होती है जिससे उनके वाहनों से नैनीताल शहर में यातायात अव्यवस्थित होने की सम्भावना होती है तो ऐसी स्थिति मे समिति भीड नियंत्रण हेतु पर्यटकों के वाहनों की पार्किग शहर से बाहर पूर्व निर्धारित पार्किग मे पार्क कराना सुनिश्चित करेंगे सभी पार्किगों मे मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे साथ ही भारत सरकार, राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर निर्गत सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराना भी सुनिश्चित करेंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें