- 21 समस्याएं दर्ज हुई, कोविड के दौरान अवशेष बिल प्रस्तुत करने के निर्देश
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा प्रमुख समस्याओं में सडक, पानी, शिक्षा, बीमारी ईलाज, प्रमाण-पत्र, मुआवजा, फीस माफी, शौचालय, रोजगार आदि से सम्बन्धित 21समस्यायें एवं शिकायतें दर्ज हुई। इस दौरान अधिकांश समस्याओ का निस्तारण किया गया। इधर डीएम धीराज सिह गर्ब्याल ने जनसुनवाई मे पंजीकृत समस्याओं को समयावधि मे निस्तारित करने के निर्देश दिये।
जनता दरबार में शकील अहमद अंसारी पार्षद एवं नजाकत हुसैन ने मदरसा पब्लिक स्कूल इन्द्रा नगर के प्रबन्धक द्वारा अभिभावकों से अभद्रता, आवास विकास निवासी सुरेश चन्द्र ने विभिन्न प्रकार के टैक्स एवं यूजर चार्जेज माफी की मांग, दमुवांढूगा निवासी नन्दी देवी, भावना देवी व द्रोपती देवी ने बीपीएल कार्ड बनाने, ग्राम प्रधान गुजरौडा ऋतु जोशी ने ग्राम सभा गुजरौडा के तोक नवाड में सडक निमार्ण व दैवीय आपदा मे क्षतिग्रस्त सिचाई गूल एवं सुरक्षा तटबन्ध निर्माण कराने, पूर्व सैनिक अम्बादत जोशी ने दाखिल खारिज मे शान्ती देवी व स्व. सरस्वती देवी के स्थान पर शान्ती देवी का नाम दर्ज कराने, शमशेर सिह ने वर्ग-4 भूमि विनीयमितीकरण की मांग शामिल रही।
उन्होने नगर आयुक्त को हल्द्वानी मे अतिक्रमण अभियान चलाकर हटाने और अमृत योजना के हुये कार्यो से क्षतिग्रस्त सडकों के मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उन्होने एडीएम को कोविड दौरान विभिन्न देयकों के बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
वहां अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, सैनिक कल्याण अधिकारी कै.सेनि आर एस धपोला आदि मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें