


संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। पैन इण्डिया एवेयरनैस एण्ड आउट रिच प्रोग्राम के तहत उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लीगल सर्विसेज कैम्प महात्मा गॉधी इण्टर कालेज बरेली रोड हल्द्वानी में आयोजित किया गया।
कैम्प में सिविल जज (सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल इमरान मौ0 खान द्वारा बताया गया आम जन मानस को उनके अधिकारों एवं कानून की जानकारी होने को बहुत महत्वपूर्ण बताया तथा पॉक्सो अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम तथा मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में बताया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पराशर द्वारा चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 तथा महिला हेल्प लाईन के बारे में बताया तथा जनता से नशे से दूर रहने की अपील की। सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल द्वारा विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया। श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में लेबर एनफोर्समेन्ट ऑफिसर मीनाक्षी काण्डपाल द्वारा बताया गया।

कैम्प में चिकित्सा विभाग द्वारा 76 व्यक्तियों का चैकअप भी किया गया। कैम्प में समाज कल्याण विभाग द्वारा 19 फार्म जमा किये गये, 40 आधार कार्ड, 10 आयुषमान कार्ड तथा 39 ई-श्रम कार्ड बनाये गये। इसके अतिरिक्त कैम्प में 03 व्हील चेयर, 02 जोड़ी कान की मशीन तथा 02 जोड़ी बैसाखी जरूरत मंद व्यक्तियों को वितरित की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों एवं पम्पलेट्स वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन सुश्री किरन पन्त द्वारा किया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
