हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। बिजली विभाग वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में बकायेदारों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। बकाया न देने पर सरकारी विभागों का भी पावर कट कर दिया जा रहा है। शनिवार को बिजली विभाग ने बीएसएनएल के तीन टावरों के कनेक्शन कट कर दिया। विभाग का कहना है कि बिल जमा करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा।
एसडीओ नीरज पांडे ने बताया कि बकायेदारों को बिल जमा करने के लिए पूर्व में कई बार नोटिस जारी किया जा चुका है। बावजूद इसके महीना खत्म होने को है, लेकिन कई विभागों ने बिल जमा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल का काठगोदाम टावर पर 2.26 लाख से ज़्यादा का बकाया था।
इसके साथ ही जगदंबा नगर में करीब 1.22 लाख और कलावती कॉलोनी स्थित टावर पर 45 हजार रुपये से ज्यादा का बकाया था। इस वजह से तीनों टावरों का पावर कट किया गया है। इसके लिए घरों व दुकानों पर भी कार्रवाई की गई है। पांच से दस हजार रुपये तक के बकायेदारों के कनेक्शन कट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले लोनिवि, वन विभाग सहित अन्य सरकारी विभाग के बिजली कनेक्शन काटे गए है। बकाया बिल जमा करने के बाद ही कनेक्शन जोड़े जाएंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें