रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन के माध्यम से 3 अगस्त 2021 को दिल्ली के नागल शमशान घाट में 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद बेहरहमी से उसकी हत्या करने वाले आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई।
उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसी जगह में ऐसे जघन्य हत्याकांड से देश में असुरक्षा का माहौल उत्पन्न होता है । दोषियों द्वारा किये गए इस जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
साथ ही दूसरे ज्ञापन के माध्यम से हल्द्वानी मिनी स्टेडियम की साफ सफाई व रख रखाव की मांग भी की गई।
वही नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि आपका ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जाएगा और दूसरे ज्ञापन पर वह स्वयं जिलाधिकारी से बातचीत कर समाधान करेंगी।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, राजकुमार केसरवानी, जगमोहन चिलवाल, युवा मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, नगर महामंत्री अजय कृष्ण गोयल, आफताब हुसैन, सुशील भट्ट, भास्कर सुयाल, जतिन अग्रवाल, सुमित साहू, सौरभ सुयाल, करन आर्या, उज्जवल चौहान, हर्ष राजौर, अनंत अग्रवाल, दीपक रावत, मनराज, तुषार चौधरी व अभिजीत चौधरी आदि मौजूद थे ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें