हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी की बेटी दीक्षा अग्रवाल ने एक बार फिर हल्द्वानी सहित उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। दीक्षा ने योगा प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने पिता को उनके जन्मदिन का तोफा दिया। इससे पूर्व भी दीक्षा अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना लोहा मनवा चुकी हैं।
बता दें कि संवाददाता अतुल अग्रवाल की सुपुत्री दीक्षा अग्रवाल ने 29 सितंबर से 01 अक्टूबर को हरिद्वार जिले के रुड़की में आयोजित दो दिवसीय नैशनल WWF-FYSI PRO AM योगा स्पोर्टस चैम्पियनशिप 2023 प्रतियोगिता में भाग लेकर तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीत और अपने पिता को उनके जन्मदिन का तोहफा दिया।