
देहरादून। यूपी पुलिस के सीओ के बेटे ने अपनी मां की अपनी मां की सब्बल मारकर हत्या कर दी। मामला डालनवाला थाना क्षेत्र के बलवीर रोड जज कॉलोनी का है। मिली जानकारी के अनुसार मुरादााबद में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात मलखान सिंह के बेटे आदित्य ने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया। मृतका की उम्र 55 साल है। जानकारी मिली है कि आरोपी की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर मां बेटे की भी जैसी कौन सी बात हुई जिसके कारण बेटे ने मां की हत्या कर दी। वहीं मां की हत्या की जानकारी मिलते ही मृतका का दिल्ली में नौकरी करने वाला छोटा बेटा भी मौके पर पहुंचा गया।
पुलिस से जानकारी मिली कि आरोपी आदित्य ने खुद की भी नस काट ली, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले गयीं। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अजय सिंह, एसटी सिटी सरिता डोबाल और पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एसएसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। मृतका के पति भी मौके पर पहुंचे। जानकारी ये भी मिली है कि आरोपी की मानसिक स्थिति सही नहीं है। उसकी दवाई चल रही थी। विदित हो कि आरोपी के पिता मल्खान सिंह 2001-2002 में देहरादून एसपी सिटी के पद पर तैनात रहे जीएस मर्तोलिया के स्टेनो रह चुके हैं। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर आरोपी ने अपनी मां की हत्या क्यों की और आखिर दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई थी कि बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। एसएपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि मृतका के पति ने सुबह घर पर फौन किया था लेकिन जबाब नहीं मिलने पर उन्हें संदेष हुआ तो वे अपने घर की ओर चल पड़े। उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस में सीओ के पद पर तैनात हैं।
