संवाददाता-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का 77 वां जन्म दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम से पूर्व संचालनकर्ता जगमोहन सिंह चिलवाल के आह्वान पर सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन भी रखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जीत राम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने संगठन में मनोनीत हुए नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय कराया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में पूर्व राज्य मंत्री इकबाल भारती ने स्वर्गीय डा. इंदिरा ह्दयेश को भी याद किया। उन्होंने कहा कि ’इंदिरा ह्दयेश जी के जाने के बाद उन्हें कोई याद नहीं कर रहा है यह बेहद अफसोस की बात है’।
भारती ने यह भी कहा कि स्वर्गीय ह्दयेश के उत्तराधिकारी सुमित ह्दयेश हैं। उन्होंने अपने सम्बोधन में ’माई का लाल’ जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया।
भारती के इस वकतव्य पर कांग्रेस नेता हुकुम सिंह कुंवर ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि ’मैं हूं माई का लाल’। महिला कार्यकर्ताओं ने भी ’माई का लाल’ जैसे शब्दों का प्रयोग करने पर अपनी असहमति दर्ज की।
हालांकि बाद में इकबाल भारती ने अपने शब्दों को वापस लेते हुए माफी मांगी। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से पूर्व दो मिनट का मौन रखे जाने के फैसले पर भी कुछ वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दबी जुबान में अपना विरोध जाहिर किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें