–कांग्रेस ने किसानों के भारत बंद आंदोलन को दिया समर्थन
संवाददाता-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीन काले कानूनो के खिलाफ किसानों के आंदोलन में हमेशा उनके साथ खड़ी है। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी किसानों के सोमवार को आहूत भारत बंद का पूर्ण रूप से समर्थन करती है।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीन काले कानूनों को लेकर देशभर के किसान पिछले 1 साल से आंदोलनरत हैं इसके बावजूद केंद्र सरकार अपने पूँजीपती चहेतों को लाभ पहचाने के लिए अड़ियल रवैये को छोड़ने को तैयार नहीं है।
कांग्रेस पार्टी ने किसानों के आंदोलन को शुरू से ही अपना समर्थन दिया है। किसानों ने अपनी मांग को लेकर सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन का पूरा समर्थन करती है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल ने सभी जिला, महानगर, नगर और ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में किसान संगठनों के साथ संपर्क कर आंदोलन को समर्थन दें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें