संवाददाता-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। स्कूल से घर लौट रही साइकिल छात्रा जेसीबी से गिरे टायर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना के बाद जेसीबी चालक फरार है और जेसीबी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
ट्रान्सपोर्ट नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार टीपी नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महर्षि स्कूल के पास डहरिया निवासी 13 वर्षीय छात्रा के उपर जेसीबी से टायर उछल कर उसके साइकिल के उपर जा गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। वही हादसे के बाद मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं हादसे के बाद जेसीबी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि महर्षि स्कूल डहरिया निवासी 13 वर्षीय अंजलि पुत्री राजपाल अपने देवलचौड़ रोड स्थित सरकारी स्कूल से पढ़कर अपने घर की ओर जा रही थी तो छात्रा के साथ यह घटना हो गयी। उसके पिता राजपाल मजदूरी का कार्य करते है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें