

भवाली। भवाली क्षेत्र में रविवार को एक वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान सीओ भवाली सुमित पांडेय की तत्परता और कुशल रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते बचाई जा सकी। सीओ सुमित पांडेय कैंचीधाम से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर भवाली लौट रहे थे। भवाली पेट्रोल पंप के पास उन्होंने सड़क किनारे लोगों की भीड़ और चिल्लाहट सुनी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक पिकअप वाहन 15-20 फीट गहरी नहर में गिर गया है। वाहन में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक सुरक्षित था, जबकि दूसरा घायल था।


घटना की गंभीरता को समझते हुए सीओ पांडेय ने बिना देरी किए चालक और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नहर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। उनकी तत्परता और कुशल नेतृत्व ने घायल व्यक्ति की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। घटना के बाद सीओ भवाली और पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की। यह घटना पुलिस की मानवीय और जिम्मेदार छवि को उजागर करती है।




