रिपोर्टर-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद नैनीताल डॉ भागीरथी जोशी की अध्यक्षता में जनपद के दिव्यांगजनों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु दिव्यांग व्यक्तियों के टीकाकरण के संबंध में एक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें डॉ रश्मि पंत एसीएमओ, डॉ अजय कुमार डीआईओ, डॉ कमल किशोर नोडल अधिकारी, नवीन पाण्डेय एआरओ आदि उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्साधीकारी द्वारा निर्देश दिया गया, कि जनपद के सभी दिव्यांगजनों का टीकाकरण किया जाये व स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में घर घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है।
जिसमें जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (DDRC) नैनीताल के कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है व सभी दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी पंजीकरण किया जा रहा है।
डॉ० कमल किशोर नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर दिव्यांग व्यक्तियों को कोविंड टीके लगायेगी।
उन्होंने जनमानस से अपील की, कि यदि किसी भी कारणवश दिव्यांग व्यक्तियों से फोन नम्बर बदलने इत्यादि की वजह से संपर्क नहीं हो पा रहा है, तो स्वयं ही डॉ० कमल किशोर दूरभाष संख्या 9058992909 या डीडीआरसी नैनीताल 9690904085/ 05946-250220 अथवा कोरोना दूरभाष संख्या 05946220019 / 05946 281234 पर संपर्क कर सकते है।
श्याम धानक संयोजक डीडीआरसी नैनीताल द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को आश्वस्त किया गया, कि उनके आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डीडीआरसी नैनीताल में कार्यरत कर्मचारियों की आवश्यकता होगी तो उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
