
हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बीते दिनों हुए भीषण सड़क हादसे में उपचाराधीन 09 वर्षीय बच्चे का रविवार सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल में देहांत हो गया है। गौरतलब है कि बीती 17 नवंबर को ओखलकांडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 09 लोगो की मृत्यु हो गई थी, जबकि एक 09 वर्षीय योगेश की गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा था।

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि ओखलकांडा क्षेत्र में हुई घटना में घायल बच्चे का विगत कई दिनों से उपचार चल रहा था। उन्होंने बताया कि बच्चो की बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम लगी हुई थी, लेकिन आज सुबह बच्ची की मृत्यु हो गई।
