-मृतकों के लिए चार लाख की घोषणा
-जनता से की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
–रात के टाइम ट्रेन संचालन होने पर मुख्यमंत्री की फ्लीट को रुकना पड़ा लगभग 10 मिनट
संवाददाता-अरक़म सिद्दीक़ी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा क्षेत्र के दौरे के अंतर्गत मंगलवार के दिन रात को लगभग 8:00 बजे गोला पुल हल्द्वानी पहुंचे गोला पुल पहुंचकर उनके द्वारा वाला पुल को हुए नुकसान का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द पुल को सही कर सुचारू करने के लिए कार्य करें जिससे जनता को आने जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
मुख्यमंत्री के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड के आपदा के संबंध में जानकारी दी गई तथा उनसे सहायता मांगी गई थी जिस पर तीन हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए गए हैं जिनसे जगह-जगह फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के द्वारा बताया गया कि आपदा प्रभावित परिवारों को ₹5000 की आर्थिक मदद प्रथम दृष्टया के तौर पर दी जाएगी।
मृतक आश्रितों को ₹4 लाख रुपए देने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई।
उनके द्वारा जनता को आश्वस्त किया गया कि अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जाएगी किसी तरह की भी परेशानी हो तो निकटतम आपदा प्रबंधन के लोगों से संपर्क कर सहायता प्राप्त करें हमारा प्रथम लक्ष्य जनता को इस आपदा से निकालना है।
मुख्यमंत्री के द्वारा जनता से अपील की गई कि किसी भी सुनी सुनाई बातों पर ध्यान ना दें सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें