एजेंसी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/चंडीगढ़। पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा के मोहाली स्थित मुख्यालय में सोमवार शाम को विस्फोट हुआ। प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार यह संकेत है कि पुलिस खुफिया मुख्यालय की इमारत की तीसरी मंजिल पर रॉकेट से ग्रेनेड दागा गया था।
इस विस्फोट में इमारत की खिड़कियों के शीशे चटक गए, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। पुलिस ने कहा कि यह घटना पौने आठ बजे शाम के आसपास हुई। वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। फॉरेन्सिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच का काम शुरू कर दिया था। विस्फोट के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी। पुलिस और फॉरेन्सिक विभाग की टीमें जांच के लिए साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए थे। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान वरिष्ठ अधिकारियों से बराबर संपर्क बनाए हुए हैं।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह पंजाब पुलिस के आसूचना मुख्यालय पर विस्फोट की खबर से उन्हें आघात लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर यह दुस्साहसपूर्ण हमला गंभीर चिंता का विषय है। कैप्टन सिंह ने मुख्यमंत्री मान से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि इस वारदात में शामिल लोगों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें कानूनी सजा दिलाई जा सके।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें