

रिपोर्टर-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में वन्देमातरम ग्रुप के द्वारा स्वतंत्रता दिवस को रक्त उसत्व के रूप में मनाया गया और देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्व बालकिशन चेरेटिबल ब्लड बैंक मैं वन्देमातरम ग्रुप के ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ समाजसेवी ललित जोशी और दीपक ब्लूटीया के द्वारा किया गया। दोनों अतिथियों ने वंदेमातरम ग्रुप के कार्यो की सराहना की। वन्देमातरम ग्रुप के अध्यक्ष शेलेन्द्र सिंह दानू जी बताया कि कोरोना काल के बाद से ब्लड कैम्प रक्त की कमी से जूझ रहे है। हल्दवानी शहर मे अस्तपाल अधिक है जिस कारण पहाड़ के लोग यहां अधिक मात्रा मे इलाज करवाने यहां पहुँचते है। ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें यहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिसके लिए हमारी टीम के द्वारा 75वे स्वतंत्रता दिवस पर 75 यूनिट रक्त दान का लक्ष्य रखा गया था। आज काफी संख्या मे रक्तदाता पहुँचे थे। अभिनव ने बताया कि वंदे मातरम 24 घंटे के लिए तत्पर रहती है आज तक उनके द्वारा कई लोगों को रक्तदान कर उनकी जान बचाई गई है उनके पास हर रोह जरूरतों के लिए आते रहते हैं उन्होंने कहा कि हर किसी युवा को रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस दौरान अभिनव वार्ष्णेय, ललित पर्गाइ, हिमांशु उप्रेती, गौरव पांडे, अक्षत पाठक, पंकज दानू, प्रथम हिंदवान, चंद्रशेखर पर्गाइ, प्रमोद बिष्ट, प्रदीप गौतम, तरुण कांडपाल, मानसी गोस्वामी, कृति त्रिपाठी, प्रांजली आर्य, हिमांशु सनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
