
हल्द्वानी। जवाहर नगर वार्ड नं0 15 हल्द्वानी निवासी जमील अख्तर पुत्र शेख इजहार ने थाना बनभूलपुरा पुलिस को एक तहरीर सौपी। जिसमें उसके कहा कि वहाँ विगत दिवस अपनी दर्जी की दुकान पर बैठा था, की तभी मोहल्ले का रहने वाला पंकज पुत्र जंगबहादुर लोहे की रॉड लेकर मेरी दुकान पर आया और मेरे साथ बिनावजह गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसमें मेरे हाथ मे फ्रेक्चर हो गया हैं, तथा पैरों में भी काफी चोट आई हैं। जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना बनभूलपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओ के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। वही इस संबंध में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, तथा आरोपी की तलाश जारी है।
