हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहां हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन के नीचे आने से दोनों टांगो में काफी चोट आई हैं, वही युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज 11 जुलाई सोमवार को प्रातः 9 बजे एक युवक अमित कुमार पुत्र अज्ञात निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास से गुज़र रही ट्रैन संख्या 15043 लखनऊ से काठगोदाम मे चलती ट्रेन में बैठने की कोशिश कर रहा था, की इस दौरान उसका पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे उसकी एक टांग कट गई है तथा एक टांग में काफी चोट आई है। वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समय रहते इलाज के लिए डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।