हल्द्वानी। लालकुआं में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला बेहोश हो गई, जिसको समय रहते उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कोतवाली लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस 31 जुलाई रविवार को शंकर दत्त पंत ने दूरभाष के माध्यम से स्थानीय पत्रकारों को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी कि विगत दिवस शाम के समय उनकी पत्नी डॉली पंत निवासी रावरनगर तृतीय बिंदुखत्ता लालकुआ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वह बेहोश हो गई।
वही समय रहते स्थानीय लोगों के द्वारा उनकी पत्नी को उपचार के लिए डॉ० सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी को मृत घोषित कर दिया। इधर मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है तथा आज 1 अगस्त सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने के संबंध में राजस्व विभाग टीम के द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की जाएगी।