हल्द्वानी/लालकुआं। लालकुआं कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत के घर की छत पर एक परिवार के लोग घर में आयोजित होने वाले पारिवारिक कार्यक्रम के लिए टेंट लगा रहे थे कि इसी दौरान घर के बच्चों को करंट लग गया जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 8 सितंबर बृहस्पतिवार को सुबह के समय कोतवाली लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं0 06 मुख्य बाज़ार में स्थित अशोक रावत के घर मे रह रहे किराएदार पूरन कुंदरा व परिवार के बच्चे घर की छत पर आयोजित होने वाले सगाई के कार्यक्रम के लिए टेंट लगा रहे थे।
इस दौरान 5 बच्चों को पास ही से गुज़र रही 11 के.वी. हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से करंट लग गया। बताया जा रहा है कि लोहे की रॉड विद्युत तार के संपर्क में थी, जिससे बच्चों को करंट लगा। दो घायल बच्चो को समय रहते हल्द्वानी डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है, जबकि अन्य तीन बच्चों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायल बच्चों में आदित्य (8) पुत्र जितेंद्र, रानू (13) पुत्री जितेंद्र, आर्यन (14) पुत्र पूरन, पलक (17) पुत्री पूरन व सेम (14) हैं।