चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जनपद के टनकपुर की एक नहर में एक युवती ने छलांग लगाई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ ने युवती की बरामदगी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस बुधवार की शाम को लता मंडल (22) पुत्री बद्री प्रसाद मंडल निवासी चारूबेटा खटीमा उधम सिंह नगर ने शारदा नहर में छलांग लगा दी थी। बताया जा रहा है कि नहर के पास से गुज़र रहे कुछ स्थानीय लोगों ने नहर के पास से पर्स, फोन व चप्पल देखा था, जिसके बाद उन लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिली पर मौके पर पहुँची ने जांच पड़ताल की, तो पर्स से कुछ ज़रूरी दस्तावेज प्राप्त हुए जिसके आधार पर युवती की पहचान लता मंडल के रूप में हुई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने खटीमा पुलिस से संपर्क कर युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी। बताया जा रहा है कि युवती स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खटीमा शाखा में संविदा कर्मी के रूप मे कार्यरत थी। वही आज 8 सितंबर बृहस्पतिवार को युवती को खोजने के लिए एक सर्च ऑपरेशन स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने शारदा नहर में चलाया। ऑपरेशन में उप निरीक्षक तेज़ कुमार, एसडीआरएफ हेड कांस्टेबल लाल सिंह, कांस्टेबल पंकज भट्ट, चंदन सिंह, नवीन पोखरिया, अंशुल पांडे, अजय बोरा, नीरज परगाई शामिल हैं।