संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ बाघ के हमले में 32 वर्षीय एक युवक की जान चली गई है। मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमवाढूंगा मित्र पुरम का रहने वाला 32 वर्षीय युवक मुकेश के साथ हुआ है। बताया जा रहा है कि मुकेश मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर भी था। वह 26 दिसंबर से लापता था, परिजनों ने इस संबंध में काठगोदाम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश परिजनों से बिना कुछ कहे मित्र पुरम जंगल की तरफ चला गया, जिसकी तलाश की जा रही थी और आज उसका शव बरामद किया गया है, जिसपर बाघ ने हमला किया और उसकी मौत हो गई है, सूचना मिलने पर काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक और उनकी टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं मुकेश का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वन विभाग की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें