

एजेंसी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड के रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को कथित आतंकवादी की ओर से एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में स्टेशन सहित राज्य के कई मंदिरों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है। इसके बाद, सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि रविवार रात स्टेशन अधीक्षक को यह धमकी भरा पत्र मिला। डाक द्वारा भेजे गये इस पत्र को हिन्दी में लिखा गया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताते हुये रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, ऋषिकेश और हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा मनसा देवी, चंडी देवी, राज्य के मुख्यमंत्री आदि को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पत्र मिलने के बाद सोमवार की सुबह रेलवे पुलिस के अधीक्षक के अलावा, अन्य सुरक्षा अधिकारियों ने रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्थिति का आंकलन किया। साथ ही, सम्बंधित खुफिया एजेंसी भी अलर्ट मोड में आ गई हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी अनेक बार उक्त रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को धमकी भरे पत्र भेजे जा चुके हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें