हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। अभी-अभी एक बड़ा समाचार प्राप्त हुआ है, जहाँ आम अदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने अपने पद से इस्तीफा दे दी है।
आपको बता दें कि आगामी वर्ष 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा हैं, जिसमें मात्र कुछ माह का समय ही बाकी रह गया है। जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के 3 वर्ष पूरे होने पर इस्तीफा दिया गया है पर ऐसे समय में जब चुनाव सिर पर हो और तैयारी जोर शोर से की जा रही हो आप के प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा देना अजीब सी घटना है,
मिली जानकारी के अनुसार आप प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने खटीमा से चुनाव लड़ने की बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद इस्तीफा दिया है। कलेर पिछले तीन साल से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर थे।
वही आज 14 सितंबर मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं को कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी सौपी हैं, जिसमें भूपेश उपाध्याय को कुमाऊं का कार्यकारी अध्यक्ष, अनन्त राम चौहान को गढ़वाल का कार्यकारी अध्यक्ष और प्रेम सिंह राठौर को तराई क्षेत्र का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
साथ ही विधानसभा चुनाव कैंपेन कमेटी की घोषणा की गई है, जिसमें आप उपाध्यक्ष दीपक बाली को कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष, बसंत कुमार को कैंपेन कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें