संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कुमाऊं के जंगलों में हाथियों के मौत का सिलसिला जारी है, तराई पूर्वी वन प्रभाग के मोटाहल्दू क्षेत्र में खड़कपुर के जंगलों में एक टस्कर हाथी का शव मिला है। जिसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मौके पर वन विभाग के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और हाथी का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसको दफना दिया गया है। बताया जा रहा है कि टस्कर हाथी की उम्र 50 साल से अधिक बताई जा रही है, वन विभाग के आला अधिकारी प्रथम दृष्टया हाथी के मौत का कारण बीमारी बताएं रहे। हाथी कई समय से बीमार चल रहा था, जिसके चलते हाथी की मौत हुई है, इससे पहले ट्राई सेंट्रल में हाथी की ट्रेन से कटने पर मौत हुई थी और अब तराई पूर्वी के जंगल में हाथी का शव मिला है जिसकी जांच की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें