संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय एवं राज्य चुनाव आयोग ने उत्तराखंड वासियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई है, जिसमें से एक सुविधा यह है कि स्थानीय बीएलओ के द्वारा अपने कार्य क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले सभी निवासियों को उनके निवास स्थान पर जाकर मतदान पर्ची मुहैया कराएंगे।
वही चुनाव आयोग की इस सुविधा को 59 विधानसभा हल्द्वानी की एक बीएलओ पलीता लगाते दिखी। आपको बताते हुए चले कि 59 विधानसभा हल्द्वानी के उजाला नगर वार्ड नं0 28 के भाग संख्या 87 की एक बीएलओ के द्वारा एनाउंसमेंट करा कर लोगो को पर्ची लेने के लिए बुलाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की जनता में खास रोष व्याप हैं, कि चुनाव आयोग के निर्देशन के बाद भी बीएलओ घर-घर जा कर मतदान पर्चियां नही बाट रही हैं। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता द्वारा बीएलओ से पूछताछ की तो बीएलओ द्वारा जवाब देने के बजाए हमारे संवाददाता से ही सवाल पूछने लगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें