संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। प्रदेशभर में नशे के खिलाफ पुलिस अभियान चलाए है। नए साल के लिए नशे का सामान भारी मात्रा में बेचा जा रहा है और बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस नए साल से पहले कई तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत नैनीताल की लालकुआं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले का खुलासा एसएसपी पंकज भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है।
जिले के नए कप्तान पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लालकुआं पुलिस ने चेकिंग के दौरान 316 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी दी कि पकड़ा गया तस्कर बरेली के अलीगंज का रहने वाला है। जो यूपी से स्मैक लाकर लालकुआं और उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। आपको बता दें कि लालकुआं पुलिस ने एसपी क्राइम जगदीश चंद्र के निर्देशन पर ये बड़ी कार्यवाही की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें