


संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। अभी-अभी
एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं 59 विधानसभा हल्द्वानी से विधायक प्रत्याशी जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को कोविड-19 नियमो, आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन व बिना अनुमति सभा करने पर नोटिस भेजा है।

बताया जा रहा है कि भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला ने बिना अनुमति आज 28 जनवरी को गांधी नगर तिराहे, बनभूलपुरा क्षेत्र में एक नुक्कड़ सभा की जिसमें करीब 100 लोग मौजूद थे, लेकिन इस जनसभा की अनुमति जिला निर्वाचन कार्यालय से नहीं ली गई थी, जोकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। जनसभा में मौजूद लोगों के द्वारा कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार इस नुक्कड़ सभा की फ्लाइंग स्कॉट दल के द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी, जिसमें देखा गया कि नुक्कड़ सभा मे शामिल लोगों के द्वारा कोविड की गाइड के मानकों का पालन नहीं किया गया। जिसको देखते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ऋचा सिंह द्वारा भाजपा नेता एवं प्रत्याशी जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और आपदा अधिनियम एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें