हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गौलापार खेड़ा चौकी के पास एक अधेड़ सड़क दुर्घटना में घायल हो गया, जिससे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस बुधवार को गौलापार खेड़ा चौकी क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति उम्र लगभग 55 वर्ष की सड़क दर्घटना में घायल हो गया। जिससे समय रहते उपचार के लिए डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों में व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है।
वही थाना काठगोदाम पुलिस ने जनता, थाना, चौकी से अपील की है कि जो भी व्यक्ति मृतक अज्ञात को जनता है, तो इस संबंध में मोबाइल नंबर 9411112879 व 0596 266744 पर कॉल करके के सूचित करें। मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर हल्द्वानी मोर्चरी में रखा है।