संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी दिलदहलाने वाला समाचार सामने आया है, जहां एक बदमाश के द्वारा एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है, घायल युवक को परिजनों के द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला टीपी नगर क्षेत्र अंतर्गत का है, जहां घायल युवक की पत्नी के द्वारा अज्ञात युवकों खिलाफ तहरीर सौंपी है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।
वही घायल युवक गन्ना सेंटर निवासी केशव गंगवार है, जोकि शादी ब्याह में वेटर का काम करता है। परिजनों के द्वारा बताया गया कि वहां शुक्रवार की देर रात करीब 11:30 बजे एक शादी समारोह से वापस घर लौट आता था, इसी बीच वह घर के नीचे बाइक खड़ी करके सीढ़ियों से ऊपर चढ़ा, तो नीचे खड़े बदमाशों के द्वारा उसे गोली मार दी गई, गोली केशव के बाएं हाथ पर लगी। गोली की आवाज से मौके पर शोर शराबा होने लगा। जिसके बाद आनन फानन में घायल केशव को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर पुलिस ने केशव की पत्नी की तहरीर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।
इधर टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि युवक की पत्नी की तहरीर के आधार पर धारा 307 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं, तथा छानबीन भी शरू कर दी हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें