
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी के नाम अनजान व्यक्ति के द्वारा ठगी की जा रही हैं। आपको बता दें कि व्यक्ति के द्वारा व्हाट्सएप में एसएसपी ऊधम सिंह नगर की फ़ोटो लगाकर गिफ्ट व पैसों की अनावश्यक मांग की जा रही हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की, तथा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

