नैनीताल। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 28 अगस्त (रविवार) को जनपद भम्रण आ रहे है। जानकारी देते हुये वरिष्ठ निजी सचिव भूपेन्द्र सिंह बसेडा ने बताया कि रविवार दोपहर 2ः45 बजे मुख्यमंत्री धामी देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 03ः30 बजे कैलाखान हैलीपैड पहुॅचेगे।
इसके उपरान्त दोपहर 3ः45 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल पहुॅच कर शैले हॉल, राज्य अतिथि गृह में मोदी @ 2.0 कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा सांय 6 बजे से संाय 7 बजे स्थानीय भम्रण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। धामी 29 अगस्त (सोमवार) को प्रातः 10ः30 बजे कैलाखान हैलीपैड से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।