

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी की एक कॉलोनी में शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है, तथा शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।


थानाध्यक्ष मुखानी रमेश बोरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्रान्तर्गत मुकुल विहार कॉलोनी में शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुँचकर देखा तो एक युवती उम्र लगभग 25 वर्ष दुपट्टे से बंधी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया से युवती की आत्महत्या करना प्रतीत होता है, लेकिन मृत्यु का कारण स्पष्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है।

