हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी का बहुचर्चित रेलवे प्रकरण अब दिन प्रतिदिन ज़ोर पकड़ रहा है। मामले में एआईएमआईएम के दखल के बाद एआईएमआईएम प्रदेशाध्यक्ष ने हल्द्वानी पहुँचकर रेलवे प्रकरण से पीड़ित लोगों से मुलाकात की, तथा अपनी ओर से पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही।

बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तराखंड के अध्यक्ष नय्यर काज़मी आज 1 जनवरी रविवार को हल्द्वानी पहुँचे। यहां उन्होंने रेलवे प्रकरण से पीड़ित लोगों से मुलाकात की औऱ आश्वस्त किया कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी एवं मजसिल आप लोगो से साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

इसके साथ ही जनपद ऊधम सिंह नगर से हल्द्वानी पहुँचे सिख पार्षद ने कहा कि रेलवे प्रकरण से पीड़ित लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सिख समुदाय रेलवे प्रकरण से पीड़ित परिवारो के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में सिख समुदाय के लोगो को भी रेलवे प्रकरण से प्रभावित लोगों के साथ खड़े होना चाहिए।






