
हल्द्वानी। भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं प्रभारी जिला काशीपुर सुरेश भट्ट और महापौर डॉ० जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माँ हीराबा के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रभारी सुरेश भट्ट ने कहा कि श्रीमती हीराबेन में 100 वर्ष का एक उद्देश्य पूर्ण जीवन व्यतीत किया। उन्होंने गौरव के साथ देखा कि उनका पुत्र हमारी मातृभूमि का पूरे समर्पण के साथ नेतृत्व कर रहा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
वही महापौर जोगेंद्र रौतेला ने अपने शोक संदेश में कहा है जीवन में मां का स्थान सर्वोपरि होता है। सृष्टि में मां और संतान के बीच स्नेहिल सूत्र से अनमोल कुछ भी नहीं है। समग्र राष्ट्र ह्रदयविदारक दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनके परिवार के साथ खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

