संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहां थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत दो लोगों के आपसी विवाद में एक महिला की छत से नीचे गिरकर मौत हो गई। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत उजाला नगर में एक मकान में रह रहे दो किरायेदारों में किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हुई, जिसमें एक किराएदार के द्वारा दूसरे किराएदार को छत से फेंक दिया या वहां किरायद स्वयं छत से नीचे गिर गई, इसकी जांच अभी जारी है, लेकिन किराएदार के छत से नीचे गिरकर काफी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको समय रहते चिकित्सा के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक महिला 5 माह की गर्भवती भी थी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें