संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद मे अवैध नशे के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है, जिसके क्रम मे थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था / गस्त के दौराने विगत दिवस 02 आरोपियों को 41 इंजैक्शन एविल फेनिरामाइन व 22 इंजैक्शन ब्यूप्रेनोर्फिन कुल 63 नशे के इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
आपको बता दें कि विगत दिवस थाना बनभूलपुरा उप निरीक्षक, मनोज यादव, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, कांस्टेबल अमनदीप सिह के द्वारा कार्यवाही करते हुये दो आरोपियों मोहसिन खान उर्फ जोशी पुत्र असलम खान निवासी ला0 न0 18 पानी की टंकी के पास उम्र 32 वर्ष तथा इमरान खान पुत्र अब्दुल कादिर निवासी ललित महिला स्कूल के सामने चोरगलिया रोड लाईन न0 07 उम्र 30 वर्ष को अवैध नशे के इन्जैक्शन की तस्करी करते हुये अनस मेडिकल स्टोर के पास गली मे चोरगलिया रोड वनभूलपुरा से 41 इंजैक्शन एविल फेनिरामाइन व 22 इंजैक्शन ब्यूप्रेनोर्फिन कुल 63 नशे के इंजैक्शन के साथ बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में संबंधित धाराओ तहत एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया हैं। वही दोनो आरोपियों को समय से न्यायालय के पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल अमनदीप, कांस्टेबल दिलशाद अहमद शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें